कारोबारी हफ्ते आखिरी दिन बाजार में कमजोरी देखने को मिली। बाजार के अंत में बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो मैरिको, इंटरग्लोब एविएशन, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, बजाज फाइनेंस और मैक्स फाइनेंशियल के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। दूसरी तरफ हिंदुस्तान कॉपर, नालको, टाटा स्टील, वेदांता और हिंडाल्को के शेयर में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। जबकि एमसीएक्स, महानगर गैस, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, कल्याण ज्वेलर्स और एसजेवीएन के शेयर में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने पीएफसी, पेटीएम, एलएंडटी टेक सर्विसेस और नारायण हेल्थ के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
