Mobikwik Stock Price: डिजिटल पेमेंट्स फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में 26 दिसंबर को इंट्राडे में 14 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और कीमत बीएसई पर 698.30 रुपये के हाई तक चली गई। यह शेयर का अब तक का रिकॉर्ड हाई है। बाद में तेजी 5 प्रतिशत पर सिमट गई। एक ब्लॉक डील में कंपनी के 18.6 लाख शेयर या 2.4 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री हुई है। ट्रांजेक्शन 635 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ और डील की कुल वैल्यू 118 करोड़ रुपये रही। बायर और सेलर की डिटेल अभी पता नहीं चली हैं।