Get App

Paytm UPI के लिए HDFC Bank भी आ सकता है साथ, इसी सप्ताह लाइव हो सकती है सर्विस

Paytm ऐप पर यस बैंक @ptyes हैंडल और एक्सिस बैंक @ptaxis हैंडल से लाइव हुआ है। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च से सभी बैंकिंग सेवाओं को बंद करने के लिए कहा था। One97 Communications प्लेटफॉर्म पर अनुमानित 3 करोड़ मर्चेंट हैं। अब पेटीएम ऐप भी गूगल पे, एमेजॉन पे तरह UPI सर्विसेज देता रहेगा। HDFC Bank और SBI इस सप्ताह पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर बैंकों के रूप में लाइव हो सकते हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 27, 2024 पर 4:13 PM
Paytm UPI के लिए HDFC Bank भी आ सकता है साथ, इसी सप्ताह लाइव हो सकती है सर्विस
Paytm के प्लेटफॉर्म पर लगभग 9 करोड़ UPI यूजर्स हैं।

Paytm UPI Services: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd), प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank को भी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर पेटीएम प्लेटफॉर्म पर मर्चेंट्स को माइग्रेट करने के लिए अपने साथ जोड़ सकती है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सोर्सेज से मिली है। इन मर्चेंट्स को संकटग्रस्त पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) की ओर से यूपीआई मर्चेट्स के रूप में पेटीएम ऐप पर शामिल किया गया था। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च से सभी बैंकिंग सेवाओं को बंद करने के लिए कहा था।

इसके चलते Paytm, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के यूपीआई हैंडल वाले यूजर्स को दूसरे पार्टनर बैंकों के यूपीआई हैंडल पर माइग्रेट कर रही है। पेटीएम को NPCI से थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के तौर पर यूपीआई सर्विसेज जारी रखने के लिए इजाजत मिल गई है। अब पेटीएम ऐप भी गूगल पे, एमेजॉन पे तरह यूपीआई सर्विसेज देता रहेगा।

केनरा बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से भी चल रही बात

एक्सिस बैंक और यस बैंक पहले ही पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर पेटीएम प्लेटफॉर्म पर लाइव हो चुके हैं। वन97 कम्युनिकेशंस प्लेटफॉर्म पर अनुमानित 3 करोड़ मर्चेंट हैं। पेटीएम, केनरा बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के साथ भी चर्चा कर रही है। ये अगले सप्ताह ऐप पर लाइव हो सकते हैं। इस बीच, यूपीआई कंज्यूमर बिजनेस को चलाने के लिए एचडीएफसी बैंक और एसबीआई इस सप्ताह पेटीएम के थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) बिजनेस के लिए पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (पीएसपी) बैंकों के रूप में लाइव हो सकते हैं। पेटीएम के प्लेटफॉर्म पर लगभग 9 करोड़ यूपीआई यूजर्स हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें