Paytm UPI Services: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd), प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank को भी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर पेटीएम प्लेटफॉर्म पर मर्चेंट्स को माइग्रेट करने के लिए अपने साथ जोड़ सकती है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सोर्सेज से मिली है। इन मर्चेंट्स को संकटग्रस्त पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) की ओर से यूपीआई मर्चेट्स के रूप में पेटीएम ऐप पर शामिल किया गया था। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च से सभी बैंकिंग सेवाओं को बंद करने के लिए कहा था।