Oneclick IPO Listing: लॉजिस्टिक्स सर्विसेज मुहैया करानी वाली वनक्लिक लॉजिस्टिक्स (Oneclick Logistics) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर 41 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री हुई। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर धड़ाम से टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए। आईपीओ की बात करें तो खुदरा निवेशकों के दम पर ओवरऑल यह 185 गुना से अधिक भरा था। इसके शेयर 99 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 140 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 41.41 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Oneclick Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर टूटकर 133 रुपये (Oneclick Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर आज बंद भी हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक अब 34.34 फीसदी मुनाफे में हैं।
Oneclick IPO को कैसा मिला था रिस्पांस
गोयल साल्ट का 9.91 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 सितंबर-3 अक्टूबर के बीच खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 185.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 224.19 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10,00,800 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Oneclick के बारे में डिटेल्स
2017 में बनी वनक्लिक लॉजिस्टिक्स एक इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सर्विसेज और सॉल्यूशन्स मुहैया कराने वाली कंपनी है। यह नॉन-वेसल ऑपरेटिंग कॉमन कैरियर, समुद्र और हवाई रास्ते से फ्रेट फारवर्डिंग, बल्क कार्गो हैंडलिंग, कस्टम क्लियरेंस और अलाइड लॉजिस्टिक्स एंड ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके क्लाइंट्स भारत के अलावा चीन, यूरोप, सिंगापुर और मलेशिया से हैं। यह लगभग सभी अहम पोर्ट्स पर काम कर रही है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2021 में 32.61 लाख रुपये से सालाना 58.44 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 1.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।