हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। बाजार ऊपरी स्तरों पर फंस रहा है। निफ्टी 17350 के ऊपर टिक नहीं पा रहा है। निफ्टी में मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, ओएनजीसी के शेयर हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। जबकि इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी के शेयर लाल निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। वहीं निफ्टी बैंक के एसबीआई, एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक में तेजी नजर आई। जबकि एचडीएफसी का शेयर कमजोर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिया। NAV INVESTMT के आशीष बहेती ने सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार कॉल्स बताये। इसके साथ एक सस्ता ऑप्शन कॉल भी बताया।