Get App

ONGC का सस्ता ऑप्शन कॉल देगा तगड़ा मुनाफा, आशीष बहेती ने एफएंडओ से इन स्टॉक्स पर कराई खरीदारी

निफ्टी में 17400, 17500 और 17600 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि 17300, 17200 और 17100 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 40800, 40900 और 41000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं 40500, 40400 और 40300 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स नजर आये

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 03, 2023 पर 1:11 PM
ONGC का सस्ता ऑप्शन कॉल देगा तगड़ा मुनाफा, आशीष बहेती ने एफएंडओ से इन स्टॉक्स पर कराई खरीदारी
ONGC पर आशीष बहेती ने सस्ता ऑप्शन बताते हुए कहा कि इसकी अप्रैल की एक्सपायरी वाली 156 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदें। इसमें 6.5/7 रुपये के टारगेट दिखेंगे

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। बाजार ऊपरी स्तरों पर फंस रहा है। निफ्टी 17350 के ऊपर टिक नहीं पा रहा है। निफ्टी में मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, ओएनजीसी के शेयर हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। जबकि इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी के शेयर लाल निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। वहीं निफ्टी बैंक के एसबीआई, एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक में तेजी नजर आई। जबकि एचडीएफसी का शेयर कमजोर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिया। NAV INVESTMT के आशीष बहेती ने सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार कॉल्स बताये। इसके साथ एक सस्ता ऑप्शन कॉल भी बताया।

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर आशीष बहेती की राय

निफ्टी पर आशीष ने कहा कि इसमें 17419 के स्तर पर खरीदारी की जा सकती है। इसमें 17500 के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि इसमें 17240 के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

बैंक निफ्टी पर आशीष ने कहा कि इसमें 40650 के स्तर पर खरीदारी की जा सकती है। इसमें 40900 के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि इसमें 40400 के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें