Get App

ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को GST के मोर्चे पर राहत के आसार नहीं, डेल्टा कॉर्प और नजारा टेक पर बना दबाव

1 अक्टूबर 2023 को ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी GST लगा था। कंपनियों को हर 6 महीने में दरों की समीक्षा का आश्वासन भी दिया गया था। बताते चलें की ऑनलाईन गेमिंग में FDI को लेकर DPIIT ने एक नोट सर्कुलेट किया है। जिसमें गेम ऑफ स्किल और गेम ऑफ चांस पर राय मांगी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 23, 2024 पर 2:03 PM
ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को GST के मोर्चे पर राहत के आसार नहीं, डेल्टा कॉर्प और नजारा टेक पर बना दबाव
ऑनलाईन गेमिंग से हर महीने करीब 12000 करोड़ रूपए का रेवेन्यू मिलता है। पिछले साल के मुकाबले इस साल रेवेन्यू में करीब 4-5 गुना की बढ़ोत्तरी हुई है

Online gaming : ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को GST के मोर्चे पर जल्द राहत के आसार नहीं हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 9 सितंबर को GST काउंसिल की बैठक में 28 फीसदी GST दरों को लेकर समीक्षा नहीं होगी। पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि सूत्रों के मुताबिक ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी GST से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है। GST काउंसिल की बैठक में दरों की समीक्षा नहीं होगी। हालांकि गेमिंग सेक्टर के मौजूदा हालात पर स्टेटस रिपोर्ट संभव है।

बता दें कि 1 अक्टूबर 2023 को ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी GST लगा था। कंपनियों को हर 6 महीने में दरों की समीक्षा का आश्वासन भी दिया गया था। बताते चलें की ऑनलाईन गेमिंग में FDI को लेकर DPIIT ने एक नोट सर्कुलेट किया है। जिसमें गेम ऑफ स्किल (Game of Skill) और गेम ऑफ चांस (Game of Chance) पर राय मांगी गई है। ऑनलाईन गेमिंग से हर महीने करीब 12000 करोड़ रूपए का रेवेन्यू मिलता है। पिछले साल के मुकाबले इस साल रेवेन्यू में करीब 4-5 गुना की बढ़ोत्तरी हुई है।

ऑनलाईन गेमिंग कंपनियों के शेयरों पर बना दबाव

इस खबर के बीच डेल्टा कॉर्प के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 0.39 रुपए यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 128.50 रुपए के आसपास दिख रहा है। स्टॉक का दिन का हाई 130.90 रुपए और दिन का लो 126.55 रुपए है। यह स्टॉक 1 महीने में 12 फीसदी और 3 महीनों में 10 फीसदी के करीब टूटा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें