Online gaming : ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को GST के मोर्चे पर जल्द राहत के आसार नहीं हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 9 सितंबर को GST काउंसिल की बैठक में 28 फीसदी GST दरों को लेकर समीक्षा नहीं होगी। पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि सूत्रों के मुताबिक ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी GST से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है। GST काउंसिल की बैठक में दरों की समीक्षा नहीं होगी। हालांकि गेमिंग सेक्टर के मौजूदा हालात पर स्टेटस रिपोर्ट संभव है।
