Get App

ओपन ऑफर का प्रोसेस सिर्फ 42 दिन में पूरा होगा, शेयरहोल्डर्स के अकाउंट में जल्द आएंगे पैसे

सेबी ओपन ऑफर के प्रोसेस में लगने वाले समय में कमी लाना चाहता है। रेगुलेटर ने इस बारे में सुझाव देने के लिए एक पैनल बनाया था। पैनल ने अपनी सिफारिशें सेबी को सौंप दी हैं। इसमें कई छोटे-छोटे प्रोसेस में लगने वाले समय को घटाने के सुझाव शामिल हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 5:31 PM
ओपन ऑफर का प्रोसेस सिर्फ 42 दिन में पूरा होगा, शेयरहोल्डर्स के अकाउंट में जल्द आएंगे पैसे
सेबी के टेकओवर रिव्यू पैनल ने ओपन ऑफर के प्रोसेस में लगने वाले समय में कमी लाने का सुझाव दिया है।

ओपन ऑफर के प्रोसेस में लगने वाला समय घटने जा रहा है। सेबी के टेकओवर रिव्यू पैनल ने ओपन ऑफर के प्रोसेस में लगने वाले समय में कमी लाने का सुझाव दिया है। अभी ओपन ऑफर प्रोसेस पूरा होने में 62 दिन (वर्किंग डे) का समय लगता है। सेबी अगर पैनल के सुझाव को मान लेता है तो यह समय घटकर 42 दिन रह जाएगा। इससे ओपन ऑफर में पार्टिसिपेट करने वाले शेयरहोल्डर्स को पैसा जल्द मिल जाएगा। इस पैनल ने कई दूसरे प्रोसेसेज में लगने वाले समय को भी घटाने के सुझाव दिए हैं।

पैनल ने कई प्रोसेस को जल्द पूरा करने के सुझाव दिए

सेबी के पैनल ने अपने सुझाव में कहा है कि पब्लिक अनाउंसमेंट की तारीख से 3 दिनों के अंदर डिटेल्ड पब्लिक स्टेमेंट (DPS) पब्लिश्ड हो जाना चाहिए। अभी इसमें 5 दिन का समय लगता है। ड्राफ्ट लेटर ऑफ ऑफर (DLOF) डीपीएस आने के 5 दिन के अंदर फाइल हो जाना चाहिए। अभी यह 10 दिन के अंदर फाइल होता है। अभी लेटर ऑफ ऑफर (LoF) शर्तें पूरी करने वाले शेयरहोल्डर्स को डीएलओएफ पर सेबी के कमेंट के 7 वर्किंग डे के अंदर डिस्पैच करना जरूरी है। पैनल ने इसे 5 वर्किंग डे के अंदर करने का सुझाव दिया है। पैनल का कहना है कि अब चूंकि ज्यादातर शेयर्स डीमैट फॉरमैट में होते हैं, जिससे LoF को ईमेल के जरिए भेजा जा सकता है। इससे समय की बचत होगी।

शेयरहोल्डर्स के अकाउंट में 10 दिन की जगह 5 दिन में आएगा पैसा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें