ओपन ऑफर के प्रोसेस में लगने वाला समय घटने जा रहा है। सेबी के टेकओवर रिव्यू पैनल ने ओपन ऑफर के प्रोसेस में लगने वाले समय में कमी लाने का सुझाव दिया है। अभी ओपन ऑफर प्रोसेस पूरा होने में 62 दिन (वर्किंग डे) का समय लगता है। सेबी अगर पैनल के सुझाव को मान लेता है तो यह समय घटकर 42 दिन रह जाएगा। इससे ओपन ऑफर में पार्टिसिपेट करने वाले शेयरहोल्डर्स को पैसा जल्द मिल जाएगा। इस पैनल ने कई दूसरे प्रोसेसेज में लगने वाले समय को भी घटाने के सुझाव दिए हैं।
