Get App

Stock Markets: ऑपरेशन सिंदूर से स्टॉक मार्केट में नहीं आई बड़ी गिरावट, जानिए इसकी वजह

Stock markets: स्टॉक मार्केट्स में ऑपरेशन सिंदूर का ज्यादा असर नहीं दिखा। सुबह में मार्केट्स कमजोर खुले। फिर कुछ ही घंटों बाद हरे निशान में आ गए। 11:42 बजे सेसेंक्स 96 अंक चढ़कर 80,735 पर चल रहा था जबकि निफ्टी 31 अंक की तेजी के साथ 24,409 प्वाइंट्स पर था। कुछ देर बाद फिर लाल निशान में आ गए। इस तरह बाजार सीमित दायरे में चढ़ताउतरता दिखा।

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 07, 2025 पर 12:14 PM
Stock Markets: ऑपरेशन सिंदूर से स्टॉक मार्केट में नहीं आई बड़ी गिरावट, जानिए इसकी वजह
एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे मार्केट में थोड़ा उतारचढ़ाव दिख सकता है।

आज नींद खुलते ही लोगों को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर इंडिया की कार्रवाई के बारे में पता चला। इनवेस्टर्स को मार्केट में बड़ी गिरावट की चिंता सताने लगी। उन्हें लगा कि इंडियन स्टॉक मार्केट्स क्रैश कर जाएंगे। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ। बाजार के प्रमुख सूचकाकों सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट दिखी, जो सामान्य गिरावट थी। कुछ ही घंटे बाद सूचकांक हरे निशान में आ गए। 11:42 बजे सेसेंक्स 96 अंक चढ़कर 80,735 पर चल रहा था जबकि निफ्टी 31 अंक की तेजी के साथ 24,409 प्वाइंट्स पर था। कुछ देर बाद फिर लाल निशान में आ गए। इस तरह बाजार सीमित दायरे में चढ़ताउतरता दिखा।

मार्केट को इंडिया के एक्शन का अनुमान था

एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट (Stock Markets) में गिरावट नहीं आने की बड़ी वजह यह है कि इस कार्रवाई का अनुमान बाजार को पहले से था। दूसरा, यह कि इंडिया की ग्रोथ स्टोरी काफी स्ट्रॉन्ग है। मार्केट एक्सपर्ट सुनील सुब्रमण्यन का कहना है कि मार्केट सावधानी के साथ स्थिति का सामना कर सकता है। इसकी वजह यह है कि सिस्टम में लिक्विडिटी अच्छी है। इंडिया की कार्रवाई से इनवेस्टर्स में डर की जगह उत्साह है। पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकी हमले से इनवेस्टर्स काफी निराश थे।

विदेशी निवेशकों के निवेश पर असर नहीं पड़ेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें