Option Trading Tips: ऑप्शन ट्रेडिंग इंस्ट्रूमेंट अपनी कई खासियतों के कारण अधिक लोकप्रिय है। एक ही स्टॉक के लिए कई इंस्ट्रूमेंट का होना इसे ज्यादा दिलचस्प बनाता है। ट्रेडिंग का मतलब पूर्वानुमान लगाना है। भले ही पूर्वानुमान सही हो, लेकिन यह उम्मीद के मुताबिक नहीं भी हो सकता है। यहीं पर हमें ऑप्शन में ट्रेड एडजस्टमेंट करने की जरूरत होती है। ट्रेड एडजस्टमेंट का मतलब है ट्रेड किए जाने के बाद होने वाले बदलाव को एडजस्ट करने के लिए मूल स्थिति में बदलाव करना। ट्रेड एडजस्टमेंट का सबसे शुरुआती स्वरूप ट्रेड के मुनाफे में जाने के बाद लगाया जाने वाला ट्रेलिंग स्टॉप लॉस है। यहां पर आगे Quantsapp Pvt. Ltd के CEO & हेड ऑफ रिसर्च शुभम अग्रवाल ने ऑप्शन ट्रेड की तीन बारीकियां बताई जिनको जानने से ट्रेडर्स के लिए घाट से बचना आसान हो सकता है।
