Oriana Power share: SME रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन कंपनी ओरियाना पावर लिमिटेड के शेयरों में आज 17 दिसंबर को 10 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक NSE पर 2729.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने राजस्थान सरकार के साथ 10000 करोड़ रुपये के मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर साइन किया है। दिलचस्प बात यह है कि 10000 करोड़ रुपये का MoU इस SME प्लेयर के 5344 करोड़ रुपये के कुल मार्केट कैप का लगभग दोगुना है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। पिछले एक साल में ओरियाना पावर के शेयरों में 428 फीसदी की शानदार तेजी आई है।
