Dividend Stocks: भारत में जॉकी इनरवियर का एक्सक्लूसिव लाइसेंस रखने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Page Industries Ltd) ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए तीसरा अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 150 रुपये प्रति शेयर का तीसरा अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी 2025 तय की गई है, जबकि भुगतान 7 मार्च 2025 तक किया जाएगा।
