Get App

शेयर बाजार में दिखा पहलगाम आतंकी हमले का असर: J&K बैंक का शेयर 9% टूटा, एयरलाइन-होटल स्टॉक्स भी लुढ़के

पहलगाम आतंकी हमले का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। मंगलवार को हुए इस आतंकी हमले में कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इसके बाद आज बुधवार को जम्मू-कश्मीर बैंक (J&K), एयरलाइन और वहां के होटल सेक्टर्स से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 12:51 PM
शेयर बाजार में दिखा पहलगाम आतंकी हमले का असर: J&K बैंक का शेयर 9% टूटा, एयरलाइन-होटल स्टॉक्स भी लुढ़के
J&K terror attack impact: लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) के शेयरों में 2% से अधिक की गिरावट देखी गई

J&K terror attack impact: पहलगाम आतंकी हमले का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। मंगलवार को हुए इस आतंकी हमले में कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इसके बाद आज बुधवार को जम्मू-कश्मीर बैंक (J&K), एयरलाइन और वहां के होटल सेक्टर्स से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई।

सुबह 11:10 बजे के करीब, J&K बैंक का शेयर लगभग 9 फीसदी टूटकर 103.78 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस बैंक का अधिकतर कारोबार जम्मू-कश्मीर में स्थित है और इसकी करीब 80 फीसदी शाखाएं इसी राज्य में हैं। आशंका जताई जा रही है कि स घटना के बाद इसकी बैंकिंग सेवाओं में कुछ व्यवधान आ सकता है। इसी के बाद इसके शेयरों में यह गिरावट आई।

एयरलाइन कंपनियों के शेयरों पर असर देखा गया। SpiceJet के शेयर 1.6% की गिरावट के साथ 49 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। वहीं IndiGo के शेयर 0.5% की गिरावट के साथ 5,505 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।

होटल सेक्टर में भी बिकवाली का दबाव देखा गया। लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) के शेयरों में 2% से अधिक की गिरावट आई, वहीं EIH और Chalet Hotels के शेयरों में 1% तक की गिरावट देखी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें