Paras Defence share: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में आज 30 अक्टूबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। यह स्टॉक BSE पर 1008.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी को रक्षा मंत्रालय के अधीन इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड की यूनिट ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री (OLF) से ₹42.05 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4,063.01 करोड़ रुपये हो गया।
