Get App

Paras Defence के शेयरों में 5% का अपर सर्किट, रक्षा मंत्रालय के आर्म से मिला नया ऑर्डर

Paras Defence ने Q2FY25 में मजबूत प्रदर्शन किया। कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट पिछले साल के ₹8.76 करोड़ से 44.9 फीसदी बढ़कर ₹12.70 करोड़ हो गया। सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में कुल आय पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही के 62.41 करोड़ रुपये से 42.2 फीसदी बढ़कर 88.76 करोड़ रुपये हो गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 30, 2024 पर 4:58 PM
Paras Defence के शेयरों में 5% का अपर सर्किट, रक्षा मंत्रालय के आर्म से मिला नया ऑर्डर
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में आज 30 अक्टूबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया।

Paras Defence share: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में आज 30 अक्टूबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। यह स्टॉक BSE पर 1008.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी को रक्षा मंत्रालय के अधीन इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड की यूनिट ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री (OLF) से ₹42.05 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4,063.01 करोड़ रुपये हो गया।

Paras Defence ने फाइलिंग में क्या कहा?

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस ऑर्डर में थर्मल इमेजिंग फायर कंट्रोल सिस्टम (TIFCS) के लिए पांच तरह के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सब-सिस्टम की सप्लाई शामिल है, जिन्हें भारतीय सशस्त्र बलों को दिया जाएगा। पारस डिफेंस 24 महीने के भीतर ऑर्डर को एग्जीक्यूट करेगा। यह ऑर्डर डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स में पारस डिफेंस की स्थिति को मजबूत करता है, जो भारत के रक्षा मंत्रालय के साथ इसकी साझेदारी में एक और उपलब्धि है।

Paras Defence के तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें