Get App

Paras Defence shares: तिमाही नतीजों से पहले 10% उछला यह डिफेंस शेयर, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का हो सकता है ऐलान

Paras Defence shares: पारस डिफेंस के शेयरों में आज 30 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों का भाव 10% तक उछल गया। यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब कंपनी आज देर शाम अपने मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली है। नतीजों के साथ ही कंपनी के बोर्ड की ओर से डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट के ऐलान की भी उम्मीद लगाई जा रही है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 11:42 AM
Paras Defence shares: तिमाही नतीजों से पहले 10% उछला यह डिफेंस शेयर, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का हो सकता है ऐलान
Paras Defence Shares: पिछले तीन दिनों में कंपनी का शेयर 36 फीसदी से भी अधिक उछल चुका है

Paras Defence shares: पारस डिफेंस के शेयरों में आज 30 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों का भाव 10% तक उछल गया। यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब कंपनी आज देर शाम अपने मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली है। नतीजों के साथ ही कंपनी के बोर्ड की ओर से डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट के ऐलान की भी उम्मीद लगाई जा रही है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "बोर्ड की बैठक में वित्त वर्ष 2025 के लिए शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान करने पर विचार किया जाएगा। साथ ही शेयरों को भी विभाजित करने यानी स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।"

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर NSE पर शुरुआती कारोबार के दौरान 9.8 फीसदी तक बढ़कर 1,468.95 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। हालांकि बाद में इसकी बढ़त थोड़ी कम हुई और सुबह 11.26 बजे के करीब कंपनी के शेयर 6 फीसदी की तेजी के साथ 1,418.10 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी के शेयरों में पिछले तीन दिनों से लगातार रॉकेट जैसी तेजी देखने को मिल रही है। इन तीन दिनों में कंपनी का शेयर 36 फीसदी से भी अधिक उछल चुका है। इस हालिया तेजी के पीछे भारत-पाकिस्तान सीमा बढ़े तनाव को भी एक मुख्य वजह माना जा रहा है, जिसके चलते निवेशकों की हाल के दिनों में डिफेंस शेयरों में रुचि बढ़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें