Get App

Patanjali Foods FPO: पंतजलि फूड्स लाएगी एक और एफपीओ, बाबा रामदेव ने कहा- 'अप्रैल में शुरू होगी प्रक्रिया'

Patanjali Foods FPO: बाबा रामदेव की अगुआई वाली कंपनी पंतजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) अगले महीने अपना फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) ला सकती है। कंपनी ने गुरुवार 16 मार्च को बताया कि वह अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी को सार्वजनिक करने के इरादे से यह FPO लाएगी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 16, 2023 पर 5:56 PM
Patanjali Foods FPO: पंतजलि फूड्स लाएगी एक और एफपीओ, बाबा रामदेव ने कहा- 'अप्रैल में शुरू होगी प्रक्रिया'
पतंजलि फूड्स ने इससे पहले मार्च 2022 में भी एक FPO लाया था

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की अगुआई वाली कंपनी पंतजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) अगले महीने अपना फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) ला सकती है। कंपनी ने गुरुवार 16 मार्च को बताया कि वह अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी को सार्वजनिक करने के इरादे से यह FPO लाएगी। कंपनी ने यह भी कहा कि स्टॉक एक्सचेंजों की ओर से पंतजलि फूड्स के प्रमोटरों के शेयर के लेन-देन पर रोक लगाए जाने का उसके कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने पंतजलि फूड्स के प्रमोटरों के शेयर जब्त किए हैं। यह कार्रवाई न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग की शर्तों को पूरा नहीं करने के चलते लगाई गई है। पंतजलि फूड्स, देश की प्रमुख एडिबल ऑयल कंपनियों में से एक है।

रामदेव ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से एक बातचीत में निवेशकों और पब्लिक शेयरहोल्डरों को भरोसा दिया कि इस कार्रवाई से कंपनी के कामकाज और वित्तीय प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा और उसकी ग्रोथ की रफ्तार बनी रहेगी। उन्होंने कहा, "निवेशकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।"

रामदेव ने कहा कि सेबी के दिशानिर्देशों के मुताबिक प्रमोटरों के शेयरों पर पहले से ही सूचीबद्ध होने की तारीख से अगले एक साल तक, यानी 8 अप्रैल 2023 तक लेन-देन पर रोक है। ऐसे में स्टॉक एक्सचेंजों के इस कदम का पतंजलि फूड्स के कामकाज पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें