बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की अगुआई वाली कंपनी पंतजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) अगले महीने अपना फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) ला सकती है। कंपनी ने गुरुवार 16 मार्च को बताया कि वह अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी को सार्वजनिक करने के इरादे से यह FPO लाएगी। कंपनी ने यह भी कहा कि स्टॉक एक्सचेंजों की ओर से पंतजलि फूड्स के प्रमोटरों के शेयर के लेन-देन पर रोक लगाए जाने का उसके कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने पंतजलि फूड्स के प्रमोटरों के शेयर जब्त किए हैं। यह कार्रवाई न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग की शर्तों को पूरा नहीं करने के चलते लगाई गई है। पंतजलि फूड्स, देश की प्रमुख एडिबल ऑयल कंपनियों में से एक है।