Patanjali Foods Share Price: योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) की सब्सिडियरी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के शेयरों में आज भारी बिकवाली दिख रही है। कंपनी के मैनेजमेंट की सफाई भी इस गिरावट को थाम नहीं सकी और यह 5 फीसदी गिरकर 912.90 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया। हालांकि फिर कंपनी के सीईओ के खास ऐलान के चलते इसमें अच्छी रिकवरी दिखी लेकिन अभी भी यह रेड जोन में है। फिलहाल यह 2.70 फीसदी की कमजोरी के साथ 935 रुपये के भाव (Patanjali Foods Share Price) पर ट्रेड हो रहा है। इसका फुल मार्केट कैप 33,846.52 करोड़ रुपये है।