Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 67 अंकों की कमजोरी और सेंसेक्स में करीब 284 अंकों की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ में एबीबी इंडिया, टेक महिंद्रा, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, विप्रो, एसबीआई कार्ड और इंफोसिस के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। वहीं दूसरी तरफ मिडकैप में जी एंटरटेनमेंट, अशोक लीलैंड, गोदरेज प्रॉपर्टीज, यूनियन बैंक कैस्ट्रॉल इंडिया और फेडरल बैंक के शेयर चढ़ कर कारोबार करते नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए AshishBahety.com के आशीष बहेती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-