Paytm Q2 Result: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) के लिए सितंबर तिमाही धमाकेदार रही। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 में कंपनी को 930 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 290 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि इस साल की सितंबर तिमाही में कंपनी को जो मुनाफा हुआ है, उसकी वजह जोमैटो (Zomato) को टिकटिंग बिजनेस की बिक्री है यानी कि इस वन टाइम गेन के चलते ही कंपनी शानदार मुनाफे में दिख रही है। इसके चलते शेयरों को सपोर्ट नहीं मिला और यह 7.74 फीसदी टूटकर 669.65 रुपये के भाव पर आ गया। इसके बाद थोड़ा रिकवर होकर BSE पर यह 5.31 फीसदी की गिरावट के साथ 687.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।