Paytm Q4 Results: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) ने बुधवार 22 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध घाटा करीब साढ़े तीन गुना बढ़कर 550 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इसके रेवेन्यू में भी इस दौरान करीब 2.9 फीसदी घट गया और यह पिछले साल के 2,334 करोड़ रुपये के मुकाबले 2267.10 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 20 फीसदी की गिरावट आई है।