Get App

Paytm के शेयर 8% लुढ़के, दिसंबर में नहीं बढ़ा कंपनी का UPI मार्केट शेयर

UBS की रिपोर्ट में बताया गया है कि NPCI के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में Paytm के UPI मार्केट शेयर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। अक्टूबर में कस्टमर्स जोड़ने की मंजूरी मिलने के बावजूद यूपीआई मार्केट में पेटीएम की हिस्सेदारी लगभग आधी हो गई, जो 2024 की शुरुआत में 10 फीसदी से गिरकर साल के अंत तक सिर्फ़ 5.5 फीसदी रह गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 4:10 PM
Paytm के शेयर 8% लुढ़के, दिसंबर में नहीं बढ़ा कंपनी का UPI मार्केट शेयर
Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में आज 8 जनवरी को 7.5 फीसदी की गिरावट देखी गई।

Paytm share price: पेमेंट एग्रीगेटर पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में आज 8 जनवरी को 8 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 8.20 फीसदी लुढ़ककर 902.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, NPCI के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में पेटीएम के UPI मार्केट शेयर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इस खबर के चलते कंपनी के शेयरों में आज बिकवाली हो रही है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 57619 करोड़ रुपये पर आ गया है।

Paytm के UPI मार्केट शेयर में नहीं हुई बढ़ोतरी

UBS की रिपोर्ट में बताया गया है कि NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में पेटीएम के UPI मार्केट शेयर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। अक्टूबर में कस्टमर्स जोड़ने की मंजूरी मिलने के बावजूद यूपीआई मार्केट में पेटीएम की हिस्सेदारी लगभग आधी हो गई है, जो 2024 की शुरुआत में 10 फीसदी से गिरकर साल के अंत तक सिर्फ़ 5.5 फीसदी रह गई है।

अक्टूबर-नवंबर की अवधि के दौरान भी पेटीएम की बाजार हिस्सेदारी 5.5 फीसदी पर स्थिर रही। पेटीएम के मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर्स (MTU) में भी लगभग 10 करोड़ की गिरावट आई है, जो 2024 की शुरुआत में 16.8 करोड़ से घटकर सितंबर 2024 के अंत तक 6.8 करोड़ हो गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें