Credit Cards

Paytm Share Price: 75% टूट चुका है पेटीएम, लेकिन एक्सपर्ट्स अभी भी लगा रहे दांव, ये है टारगेट

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों के लिए लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद बिकवाली के चलते दबाव बढ़ा। इसके अलावा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) यूपीआई पेमेंट्स के जरिए पेमेंट की लिमिट तय करने पर विचार कर रही है। इसके चलते भी पेटीएम के शेयरों पर भी दबाव दिख रहा है

अपडेटेड Jan 13, 2023 पर 11:57 AM
Story continues below Advertisement
Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों में निवेश अब तक आईपीओ निवेशकों के लिए बुरा दांव साबित हुआ है। इसके शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 75 फीसदी डिस्काउंट पर हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों में निवेश अब तक आईपीओ निवेशकों के लिए बुरा दांव साबित हुआ है। इसके शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 75 फीसदी डिस्काउंट पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स इस पर अभी भी भरोसा बनाए हुए हैं। एनालिस्ट्स के मुताबिक यह 1400 रुपये के भाव (Paytm Target Price) पर पहुंच सकता है। आईपीओ निवेशकों को पेटीएम के शेयर 2150 रुपये के भाव में मिले थे जबकि आज 13 जनवरी को इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 533.55 रुपये के भाव पर फिसल गया था। हालांकि अभी यह करीब एक फीसदी की मजबूती के साथ 547.80 रुपये के भाव में मिल रहा है।

    Paytm के शेयर अलीबाबा ने बल्क डील में 2 करोड़ शेयर बेचे, जानिए क्यों और टूट सकता है स्टॉक

    एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे हैं Paytm पर दांव

    पेटीएम 810 रुपये के भाव (Paytm Buyback Price) पर करीब 1.05 करोड़ इक्विटी शेयरों का बायबैक करेगी। दोलत कैपिटल के एनालिस्ट्स के मुताबिक बायबैक के फैसले से मुनाफे और कैश जेनरेशन रोडमैप और बड़े निवेश से जुड़ी चिंताएं दूर होंगी। इससे मैनेजमेंट का भी कैपिटल एलोकेशन को लेकर कांफिडेंस बढ़ेगा। जेपी मॉर्गन रिसर्च के मुताबिक मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2023 में ब्रेक-इवन हासिल करने का जो लक्ष्य रखा है, वह पूरा हो सकता है।


    वहीं जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि पेटीएम EBITDA ब्रेकइवन वित्त वर्ष 2026 में पहुंच सकती है लेकिन जेएम फाइनेंशियल का यह भी कहना है कि पेटीएम 14x EV/EBITDA पर ट्रेड कर रहा है जो वैश्विक पियर्स के औसत वैल्यूएशन के मुताबिक ही है। दोलत कैपिटल ने इसमें निवेश के लिए 1400 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है जो मौजूदा भाव से 156 फीसदी अपसाइड है। जेपीमॉर्गन ने टारगेट 1100 रुपये का रखा है।

    Lay Off News: Ola में भी चली छंटनी की तलवार, इन सेग्मेंट से 200 एंप्लॉयीज को निकाला गया बाहर

    अभी शेयरों में क्यों है बिकवाली का दबाव

    पेटीएम के शेयरों के लिए लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद बिकवाली के चलते दबाव बढ़ा। इसके अलावा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) यूपीआई पेमेंट्स के जरिए पेमेंट की लिमिट तय करने पर विचार कर रही है। इसके चलते भी पेटीएम के शेयरों पर भी दबाव दिख रहा है। पेटीएम का बिजनेस मॉडल मुख्य रूप से तीन बिजनेस सेग्मेंट्स में बंटा है- पेमेंट्सस, फाइनेंशियल सर्विसेज और कॉमर्स एंड क्लाउड बिजनेस। इसमें सबसे ज्यादा रेवेन्यू करीब 62% पेमेंट्स सेग्मेंट से आता है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।