Paytm Share Price: दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के शेयरों में आज 4 अक्टूबर को खरीदारी का शानदार रूझान दिखा। आज इसके शेयर करीब 3 फीसदी की उछाल के साथ बीएसई पर इंट्रा-डे में 676.90 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गए थे। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते यह 674.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले चार महीने में यह करीब 32 फीसदी मजबूत हुआ है।