Get App

Paytm Share Price: चार महीने में 32% मजबूत हुए शेयर, विदेशी ब्रोकरेज ने निवेश के लिए दिया यह टारगेट

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों में खरीदारी का रूझान दिख रहा है और मई में निचले स्तर पर लुढ़कने के बाद अब तक यह 32 फीसदी मजबूत हो चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 05, 2022 पर 11:04 PM
Paytm Share Price: चार महीने में 32% मजबूत हुए शेयर, विदेशी ब्रोकरेज ने निवेश के लिए दिया यह टारगेट
इस साल पेटीएम में 50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि पिछले छह महीने में यह सात फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।

Paytm Share Price: दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के शेयरों में आज 4 अक्टूबर को खरीदारी का शानदार रूझान दिखा। आज इसके शेयर करीब 3 फीसदी की उछाल के साथ बीएसई पर इंट्रा-डे में 676.90 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गए थे। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते यह 674.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले चार महीने में यह करीब 32 फीसदी मजबूत हुआ है।

विदेशी ब्रोकेरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने पिछले हफ्ते पेटीएम (वन97 कम्यूनिकेशंस) को लेकर अपना पॉजिटिव रूझान बनाए रखा जिसके चलते इसमें खरीदारी की रूझान दिख रहा है। एनालिस्ट्स ने इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस 1 हजार रुपये के लेवल को भी कायम रखा है। गोल्डमैन सैक्स भी इसे लेकर बुलिश है और 1100 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।

IndusInd Bank Share Price: शानदार तिमाही नतीजे पर जमकर खरीदारी, 5% उछल गए भाव

Paytm के बदले मॉडल से पॉजिटिव स्थिति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें