Get App

Paytm Share Price: अब पेटीएम में पैसे डबल करने का दम, इस टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह

Paytm Share Price: बाजार के जानकारों की मानें तो निवेशकों का इंतजार खत्म होने वाला है और पेटीएम में निवेश का यह शानदार मौका है।

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 09, 2022 पर 6:20 PM
Paytm Share Price: अब पेटीएम में पैसे डबल करने का दम, इस टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह
Paytm की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस का रेवेन्यू और मार्जिन प्रोफाइल धीरे-धीरे सुधर रहा है।

Paytm Share Price: डिजिटल पेमेंट सर्विसेज प्‍लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयर आज 9 नवंबर को 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 643.45 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इस साल यह 52 फीसदी से अधिक टूट चुका है तो ऐसे में निवेशकों को इंतजार है कि इसमें आखिर तेजी का रूझान कब तक लौटेगा?

बाजार के जानकारों की मानें तो निवेशकों का यह इंतजार खत्म होने वाला है और पेटीएम में निवेश का यह शानदार मौका है। ऐसा इसलिए क्योंकि मौजूदा भाव पर निवेश कर अपने पैसे को डबल कर सकते हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 1285 रुपये का भाव फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब दोगुने लेवल पर है।

एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे हैं दांव

वन 97 कम्यूनिकेशंस का रेवेन्यू और मार्जिन प्रोफाइल धीरे-धीरे सुधर रहा है। चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में कंपनी को 570 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड लॉस हुआ जबकि पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में यह आंकड़ा 650 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें