PAYTM share price : सहायक कंपनी, पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) को RBI से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर मंजूरी और नए मर्चेंट्स पर लगी रोक भी हटने से PAYTM के शेयर आज जोश में है। स्टॉक में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। शेयर 5 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी PPSL अब नए ग्राहक भी जोड़ सकेगी। बता दें कि नवंबर 2022 से आरबीआई ने PPSL को नए ग्राहक जोड़े से मना कर दिया था।