Get App

Paytm Shares: लॉक-इन पीरियड खत्म होने पर अलीबाबा और एंटफिन को मुनाफा, वॉरेन बफे का डूब सकता है 50% पैसा

Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communication) के करीब 86 फीसदी या 55.6 करोड़ शेयरों का लॉक-इन पीरियड इस हफ्ते खत्म हो रहा है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 14, 2022 पर 8:11 PM
Paytm Shares: लॉक-इन पीरियड खत्म होने पर अलीबाबा और एंटफिन को मुनाफा, वॉरेन बफे का डूब सकता है 50% पैसा
Warren Buffett की कंपनी बर्कशायर हैथवे के पास Paytm की 2 फीसदी हिस्सेदारी है

नायका (Nykaa) और पीबी फिनटेक (PB Fintech) के बाद अब दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के शुरुआती निवेशकों के सामने यह सवाल आने वाला है कि वह कंपनी में अपने निवेश को बेचकर उससे निकल लें, या अपने निवेश को बनाए रखें। यह सवाल इसलिए भी अहम है क्योंकि कई निवेशक इस समय अपने निवेश पर 6 गुना लाभ कमाने की स्थिति में है। Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communication) के करीब 86 फीसदी या 55.6 करोड़ शेयरों का लॉक-इन पीरियड इस हफ्ते खत्म हो रहा है, जिसके बाद शेयरधारक चाहें तो इन शेयरों की बिक्री कर सकते हैं।

कब खत्म हो रहा लॉक-इन पीरियड?

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह लॉक-इन पीरियड 18 नवंबर 2022 को खत्म हो रहा है, क्योंकि इस दिन शेयरों की लिस्टिंग के एक साल पूरा हो रहे हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि 14 नवंबर को ही पेटीएम के शेयरों का लॉक-इन खत्म हो रहा है, क्योंकि इस दिन शेयर अलॉटमेंट का एक साल पूरा हो रहा है।

Paytm के प्री-IPO निवेशकों में कौन-कौन है शामिल?

लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद एंटफिन होल्डिंग्स, अलीबाबा.कॉम, बर्कशायर हैथवे, एलिवेशन कैपिटल और SAIF अपनी होल्डिंग बेचने के लिए आजाद हो जाएंगे। साथ ही Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा भी अपनी हिस्सेदारी बेचने के योग्य होंगे, जिनके पास कंपनी की 8.9 फीसदी या 5.7 करोड़ शेयर हैं। इसके अलावा विजय शेखर शर्मा के नाम पर एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज के पास कंपनी की 4.8 फीसदी या 3.01 करोड़ शेयर हैं और इनका भी लॉक-इन पीरियड साथ में खत्म हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें