नायका (Nykaa) और पीबी फिनटेक (PB Fintech) के बाद अब दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के शुरुआती निवेशकों के सामने यह सवाल आने वाला है कि वह कंपनी में अपने निवेश को बेचकर उससे निकल लें, या अपने निवेश को बनाए रखें। यह सवाल इसलिए भी अहम है क्योंकि कई निवेशक इस समय अपने निवेश पर 6 गुना लाभ कमाने की स्थिति में है। Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communication) के करीब 86 फीसदी या 55.6 करोड़ शेयरों का लॉक-इन पीरियड इस हफ्ते खत्म हो रहा है, जिसके बाद शेयरधारक चाहें तो इन शेयरों की बिक्री कर सकते हैं।