Get App

Paytm shares price : एंटफिन ब्लॉक डील के जरिए बेचेगी पेटीएम के 2,200 करोड़ रुपये के शेयर

Paytm block deal : अलीबाबा ग्रुप की कंपनी एंटफिन, फिनटेक फर्म पेटीएम में लगभग 4 फीसदी हिस्सेदारी 809.75 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेचेगी। सिटी और गोल्डमैन सैक्स इस प्रस्तावित ब्लॉक ट्रेड पर काम करने वाले निवेश बैंक हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2025 पर 5:40 PM
Paytm shares price : एंटफिन ब्लॉक डील के जरिए बेचेगी पेटीएम के 2,200 करोड़ रुपये के शेयर
एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकडों के मुताबिक मार्च तिमाही तक एंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग बी.वी. के पास पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड में 9.85 फीसदी हिस्सेदारी थी

Paytm block deal : 12 मई को जारी एक टर्म शीट में बताया गया है चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप की कंपनी एंटफिन ब्लॉक डील के जरिए पेटीएम में 2,200 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचेगी। अलीबाबा ग्रुप की कंपनी के फिनटेक फर्म पेटीएम में लगभग 4 फीसदी हिस्सेदारी 809.75 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचने की संभावना है।

एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकडों के मुताबिक मार्च तिमाही तक एंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग बी.वी. के पास पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड में 9.85 फीसदी हिस्सेदारी थी। सिटी और गोल्डमैन सैक्स इस प्रस्तावित ब्लॉक ट्रेड पर काम करने वाले निवेश बैंक हैं।

Paytm ( One 97 Communications) के शेयरों पर नजर डालें तो आज ये शेयर 33.40 रुपए यानी 4.01 फीसदी की बढ़त के साथ 866.05 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 869.65 रुपए और दिन का लो 836.10 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,062.95 रुपए और 52 वीक लो 331.65 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 5,038,702 शेयर के आसपास रहा।

शेयर की चाल पर नजर डालें तो एक हफ्ते में इसमें 0.01 फीसदी की और 1 महीने में 3.02 फीसदी की तेजी आई है। तीन महीने में ये शेयर 16.19 फीसदी भागा है। जनवरी से अब तक ये शेयर 14.91 फीसदी टूटा है। वहीं, पिछले 12 महीनों में इसमें 147.69 फीसदी रिटर्न मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें