PB Fintech shares: पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) के शेयर आज 26 जून को लाल निशान में कारोबार करते दिखाई दिए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में 920 करोड़ रुपये की एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। अटकलें हैं कि इस हिस्सेदारी को कंपनी के को-फाउंडर यशीश दहिया और आलोक बंसल की ओर से बेचा गया है।
