Get App

PB Fintech shares: को-फाउंडर्स ने ही बेच दिए ₹920 करोड़ के शेयर? ब्लॉक डील में हुआ 50.5 लाख शेयरों का सौदा

PB Fintech shares: पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) के शेयर आज 26 जून को लाल निशान में कारोबार करते दिखाई दिए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में 920 करोड़ रुपये की एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। अटकलें हैं कि इस हिस्सेदारी को कंपनी के को-फाउंडर यशीश दहिया और आलोक बंसल की ओर से बेचा गया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 12:07 PM
PB Fintech shares: को-फाउंडर्स ने ही बेच दिए ₹920 करोड़ के शेयर? ब्लॉक डील में हुआ 50.5 लाख शेयरों का सौदा
PB Fintech shares: ब्लॉक डील के जरिए PB फिनटेक के 50.5 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ

PB Fintech shares: पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) के शेयर आज 26 जून को लाल निशान में कारोबार करते दिखाई दिए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में 920 करोड़ रुपये की एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। अटकलें हैं कि इस हिस्सेदारी को कंपनी के को-फाउंडर यशीश दहिया और आलोक बंसल की ओर से बेचा गया है।

जानकारी के मुताबिक, ब्लॉक डील के जरिए PB फिनटेक के 50.5 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ है, जो कंपनी की कुल इक्विटी का 1.1 फीसदी है। इन शेयरों को 1,821.5 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदा-बेचा गया है। इस बड़े ट्रांजैक्शन का बेस प्राइस ₹1,800 रुपये तय किया गया था, जो NSE पर बुधवार के बंद भाव ₹1,839.80 से 2.2% डिस्काउंट पर था।

सुबह 9:18 बजे, PB Fintech के शेयर एनएसई पर 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 1,824.7 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 14 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

मजबूत नतीजे, फिर भी हिस्सेदारी की बिक्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें