Get App

PC Jeweller और SBI में हुई सुलह? NCLT में यहां तक पहुंचा मामला

PC Jeweller News: पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बीच लोन के रीपेमेंट को लेकर बातचीत कुछ आगे बढ़ी है। यह खुलासा नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने 9 जनवरी को किया। इसका आज पीसी ज्वैलर के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिख रहा है और उतार-चढ़ाव भरे मार्केट में यह मजबूत हुआ है। जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 10, 2024 पर 3:35 PM
PC Jeweller और SBI में हुई सुलह? NCLT में यहां तक पहुंचा मामला
PC Jeweller की दिक्कतें पिछले साल फरवरी 2023 में तब शुरू हुईं, जब एक खुलासे पर बैंकों ने उससे कर्ज वापस लेने यानी लोन रिकॉल का फैसला किया था।

PC Jeweller News: पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बीच लोन के रीपेमेंट को लेकर बातचीत कुछ आगे बढ़ी है। यह खुलासा नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने 9 जनवरी को किया। एसबीआई की तरफ से कोर्ट में सीनियर काउंसल नागेश ने कहा कि बैंक का टॉप मैनेजमेंट पीसी ज्वैलर के सेटलमेंट ऑफर पर अभी विचार कर रहा है। ऐसे में बैंक और पीसी ज्वैलर, दोनों के वकीलों ने केस को स्थगित करने की मांग की। इसके बाद NCLT ने दोनों के बीच सेटलमेंट को लेकर चल रही बातचीत के नतीजे पर आगे विचार करने के लिए इस मामले की सुनवाई को 29 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है। इसका आज पीसी ज्वैलर के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिख रहा है और उतार-चढ़ाव भरे मार्केट में यह BSE पर 3.28 फीसदी की मजबूती के साथ 64.46 रुपये (PC Jeweller Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 65.53 रुपये पर पहुंच गया था।

क्या है PC Jeweller का सेटलमेंट ऑफर

पिछले साल जून 2023 में एसबीआई ने पीसी ज्वैलर के खिलाफ दिवालिया याचिका दायर की थी। एनसीएलटी ने याचिका में नोटिस जारी किया और पीसी ज्वैलर से जवाब मांगा। एसबीआई की याचिका के जवाब में पीसी ज्वैलर ने 19 वॉल्यूम की याचिका पर 26 वॉल्यूम का जवाब दाखिल किया। हालांकि भारी-भरकम याचिका और मामले की जटिलताओं को देखते हुए अभी दिवालएपन को लेकर सुनवाई नहीं शुरू हुई। पिछले साल नवंबर में एसबीआई ने पेमेंट में डिफॉल्ट को लेकर पीसी ज्वैलर की दिल्ली में स्थित दो अहम प्रॉपर्टीज पर कब्जा कर लिया था।

अब इस मामले में सामने आया है कि दोनों पक्ष, पीसी ज्वैलर (PCJ) और एसबीआई ने पिछले महीने 12 दिसंबर को एक साथ मिलकर NCLT को बताया कि समझौता वार्ता चल रही है और ऐसे में दोनों ने सुनवाई टालने की मांग की। ज्वैलरी कंपनी PCJ ने अग्रिम भुगतान के साथ तीन साल की अवधि में अपने बकाया का एक बड़ा हिस्सा भुगतान करने की पेशकश की है। पीसी ज्वैलर पर एसबीआई का 3,000 करोड़ करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें