PC Jeweller News: पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बीच लोन के रीपेमेंट को लेकर बातचीत कुछ आगे बढ़ी है। यह खुलासा नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने 9 जनवरी को किया। एसबीआई की तरफ से कोर्ट में सीनियर काउंसल नागेश ने कहा कि बैंक का टॉप मैनेजमेंट पीसी ज्वैलर के सेटलमेंट ऑफर पर अभी विचार कर रहा है। ऐसे में बैंक और पीसी ज्वैलर, दोनों के वकीलों ने केस को स्थगित करने की मांग की। इसके बाद NCLT ने दोनों के बीच सेटलमेंट को लेकर चल रही बातचीत के नतीजे पर आगे विचार करने के लिए इस मामले की सुनवाई को 29 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है। इसका आज पीसी ज्वैलर के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिख रहा है और उतार-चढ़ाव भरे मार्केट में यह BSE पर 3.28 फीसदी की मजबूती के साथ 64.46 रुपये (PC Jeweller Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 65.53 रुपये पर पहुंच गया था।