जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड मामले में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) अपने बकाए की वसूली के लिए डेट रिकवरी ट्राइब्यूनल (DRT) का दरवाजा खटखटा सकती है। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) पहले ही जेनसोल को नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) में घसीट चुकी है। इसके अलावा इरेडा ने जेनसोल इंजीनियरिंग और उसकी सब्सिडियरी से करीब 729 करोड़ रुपये की वसूली के लिए DRT दिल्ली से भी संपर्क किया है।