Get App

PG Electroplast Shares: QIP के सपोर्ट पर शेयर बने रॉकेट, छू दी नई ऊंचाई

PG Electroplast Shares: पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर आज कारोबार की शुरुआत में ही उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के चलते इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ी और इस वजह से शेयर उछल गए। चेक करें कि इस क्यूआईपी के लिए फ्लोर प्राइस क्या है, कंपनी का कारोबारी प्लान क्या है और एक साल में कंपनी के शेयरों की चाल कैसी रही है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 05, 2024 पर 4:54 PM
PG Electroplast Shares: QIP के सपोर्ट पर शेयर बने रॉकेट, छू दी नई ऊंचाई
PG Electroplast QIP: पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के क्यूआईपी के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर 705.18 रुपये है।

PG Electroplast Shares: डाईवर्सिफाइड प्लास्टिक मोल्डिंग और डिजाइन कंपनी पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर आज कारोबार की शुरुआत में ही उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। घरेलू मार्केट में खरीदारी के माहौल में इसके शेयर 2 फीसदी से अधिक उछल गए। यह खरीदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के चलते बढ़ी। इस वजह से शेयर उछल गए। आज BSE पर यह 1.04 फीसदी के उछाल के साथ 780.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.87 फीसदी उछलकर 825.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।

PG Electroplast QIP के बारे में

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के क्यूआईपी के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर 705.18 रुपये है। कंपनी की योजना इस इश्यू के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने की है। इस इश्यू के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी। इस इश्यू के लिए कंपनी को बोर्ड की मंजूरी 19 अक्टूबर को और शेयरहोल्डर्स की मंजूरी 13 नवंबर को मिल गई थी।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें