PG Electroplast Shares: डाईवर्सिफाइड प्लास्टिक मोल्डिंग और डिजाइन कंपनी पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर आज कारोबार की शुरुआत में ही उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। घरेलू मार्केट में खरीदारी के माहौल में इसके शेयर 2 फीसदी से अधिक उछल गए। यह खरीदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के चलते बढ़ी। इस वजह से शेयर उछल गए। आज BSE पर यह 1.04 फीसदी के उछाल के साथ 780.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.87 फीसदी उछलकर 825.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।