Get App

Pharma Share: ट्रंप के टैरिफ वार से फार्मा कंपनियों की सेहत खराब, फार्मा इंडेक्स 1% से ज्यादा टूटा

Pharam Share: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा कंपनियों पर 25% टैक्स लगाने की बात की है। जिसका असर आज फार्मा शेयरों में दिख रहा है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरा । अरबिंदो फार्मा 6% से ज्यादा गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2025 पर 10:59 AM
Pharma Share: ट्रंप के टैरिफ वार से फार्मा कंपनियों की सेहत खराब, फार्मा इंडेक्स 1% से ज्यादा टूटा
अरबिंदो फार्मा की कुल रेवेन्यू में 46 फीसदी हिस्सा US से आता है

Pharam Share:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा कंपनियों पर 25% टैक्स लगाने की बात की है। जिसका असर आज फार्मा शेयरों में दिख रहा है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरा । अरबिंदो फार्मा  6% से ज्यादा गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना। वहीं सन फार्मा 1 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। बता दें कि अरबिंदो फार्मा की कुल रेवेन्यू में 46 फीसदी हिस्सा US से आता है जबकि ल्यूपिन का कुल रेवेन्यू का 37 फीसदी हिस्सा और डॉ रेड्डीज के कुल रेवेन्यू का 46 फीसदी हिस्सा यूएस से आता है।

इस बीच अरबिंदो फार्मा और पीरामल फार्मा को एक और झटका मिला है। आंध्र प्रदेश में अरबिंदो फार्मा की सब्सिडियरी को USFDA से 5 आपत्तियां मिलीं है। जिसका असर भी आज अरबिंदो फार्मा शेयर पर देखने को मिल रही है। वहीं पीरामल फार्मा की महाराष्ट्र की तुर्भे यूनिट में भी 6 खामियां मिली है।

अरबिंदो फार्मा का शेयर एनएसई पर सुबह 10.47 बजे के आसपास 41.25 रुपये यानी 3.55 फीसदी की गिरावट के साथ 1121.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा जबकि ल्यूपिन का शेयर एनएसई पर 48.40 रुपये यानी 2.41 फीसदी की गिरावट के साथ 1965.10 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है। इस बीच सन फार्मा का शेयर 8.60 रुपये यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 1693 रुपये के आसपास नजर आ रहा था।  डॉ रेड्डीज का शेयर एनएसई पर 24.40 रुपये यानी 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ 1173 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आया।

सेमीकंडक्टर और फार्मा पर ट्रंप टैरिफ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें