Pharam Share: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा कंपनियों पर 25% टैक्स लगाने की बात की है। जिसका असर आज फार्मा शेयरों में दिख रहा है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरा । अरबिंदो फार्मा 6% से ज्यादा गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना। वहीं सन फार्मा 1 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। बता दें कि अरबिंदो फार्मा की कुल रेवेन्यू में 46 फीसदी हिस्सा US से आता है जबकि ल्यूपिन का कुल रेवेन्यू का 37 फीसदी हिस्सा और डॉ रेड्डीज के कुल रेवेन्यू का 46 फीसदी हिस्सा यूएस से आता है।