Pharma stocks : फार्मा और डायग्नोस्टिक कंपनियों के शेयरों में 22 दिसंबर को 8 फीसद तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। इनमें से कई शेयर यह अपने 52-वीक हाई पर पहुंचते दिखे। इन शेयरों में ये तेजी कोविड मामलों की बढ़त के बीच आई ह। भारत में 22 दिसंबर को जेएन.1 नामक नाम कोविड वैरिएंट के 640 संक्रमण दर्ज किए गए, जिससे इसके कुल सक्रिय मामले 2,997 हो गए। आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 52-हफ्ते के उच्चतम 16,500.90 पर पहुंच गया।