Get App

Pharma stocks : कोविड के मामलों में बढ़त ने दिया बूस्टर डोज, फार्मा स्टॉक्स 8% तक भागे

Pharma stocks : पीरामल फार्मा का शेयर बीएसई पर 8 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर 140.20 रुपये पर पहुंच गया। यह अब तक 16 फीसदी बढ़ चुका है, जो काफी हद तक बेंचमार्क सेंसेक्स के मुताबिक है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर 'buy' रेटिंग के साथ कवरेज फिर से शुरू किया है और इस टारगेट प्राइस 180 रुपये तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2023 पर 2:57 PM
Pharma stocks : कोविड के मामलों में बढ़त ने दिया बूस्टर डोज, फार्मा स्टॉक्स 8% तक भागे
एनएसई पर जेबी केमिकल्स और फार्मा के शेयर लगभग 7 फीसदी बढ़कर 52-वीक हाई 1,608.90 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर ग्लैंड फार्मा के शेयर भी 5 फीसदी बढ़कर 52-सप्ताह के हाई 1,948.00 रुपये पर पहुंच गए

Pharma stocks : फार्मा और डायग्नोस्टिक कंपनियों के शेयरों में 22 दिसंबर को 8 फीसद तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। इनमें से कई शेयर यह अपने 52-वीक हाई पर पहुंचते दिखे। इन शेयरों में ये तेजी कोविड मामलों की बढ़त के बीच आई ह। भारत में 22 दिसंबर को जेएन.1 नामक नाम कोविड वैरिएंट के 640 संक्रमण दर्ज किए गए, जिससे इसके कुल सक्रिय मामले 2,997 हो गए। आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 52-हफ्ते के उच्चतम 16,500.90 पर पहुंच गया।

पीरामल फार्मा का शेयर बीएसई पर 8 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर 140.20 रुपये पर पहुंच गया। यह अब तक 16 फीसदी बढ़ चुका है, जो काफी हद तक बेंचमार्क सेंसेक्स के मुताबिक है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर 'buy' रेटिंग के साथ कवरेज फिर से शुरू किया है और इस टारगेट प्राइस 180 रुपये तय किया है।

एस्ट्राजेनेका फार्मा के शेयर भी 8 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 52 हफ्ते के हाई 5,193.75 रुपये पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी द्वारा यह घोषणा करने के एक दिन बाद आई है कि वह जनवरी 2024 में ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, जिसे एनहर्टू भी कहा जाता है, लॉन्च करेगी। इस दवा का इस्तेमाल एचईआर2 पॉजिटिव स्तन कैंसर के इलाज में किया जाता है।

एनएसई पर जेबी केमिकल्स और फार्मा के शेयर लगभग 7 फीसदी बढ़कर 52-वीक हाई 1,608.90 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर ग्लैंड फार्मा के शेयर भी 5 फीसदी बढ़कर 52-सप्ताह के हाई 1,948.00 रुपये पर पहुंच गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें