ब्रोकरेज फर्म PhillipCapital ने डिफेंस सेक्टर पर अपना पॉजिटिव ऑउटलुक बनाए रखा है। उसका मानना है कि डिफेंस कंपनियों के शेयरों में लंबी अवधि में शानदार कमाई की संभावना दिख रही है। ब्रोकरेज फर्म का यह भी मानना है कि आने वाले समय में डिफेंस के प्रमुख प्रोडक्ट्स का मार्जिन बढ़ सकता है। इसकी वजह यह है कि कंपनियों की क्षमता में सुधार हो रहा है। साथ ही सरकार देश में ही डिफेंस उपकरणों के उत्पादन पर जोर दे रही है। फिलिपकैपिटल ने Bharat Electronics (BEL), Bharat Dynamics (BDL), Solar Industries India (SOIL) और MTAR को अपनी पसंद बताया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इन कंपनियों का रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो फेवरेबल है।