पिरामल एंटरप्राइजेज ने (Piramal Enterprises) मंगलवार 22 अगस्त को बताया कि उसके बोर्ड ने 3,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) को जारी करने की मंजूरी दे दी है। ये NCDs सुरक्षित, रेटेड, लिस्टेड, रिडीम के योग्य होंगे। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "बोर्ड ने 3,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) को एक या एक से अधिक किस्त में सार्वजनिक रूप से जारी करने की मंजूरी दे दी है। प्रत्येक NCD की फेस वैल्यू 1,000 रुपये होगी।" हालांकि कंपनी ने यह नई बताया कि वब इन NCD को किस तारीख को जारी करेगी।