Get App

Piramal Pharma Block Deal: 10% त​क हिस्सेदारी बेच सकती है कार्लाइल, कितने करोड़ का रह सकता है सौदा

Piramal Pharma Stake Sale: 31 मार्च 2025 तक कार्लाइल के पास पिरामल फार्मा में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मौजूदा मार्केट प्राइस पर यह 4,836 करोड़ रुपये की बैठती है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 34.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 8:30 PM
Piramal Pharma Block Deal: 10% त​क हिस्सेदारी बेच सकती है कार्लाइल, कितने करोड़ का रह सकता है सौदा
कार्लाइल ने जून 2020 में 3,523 करोड़ रुपये में पिरामल फार्मा में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।

Piramal Pharma Share Sale: अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप भारत की पिरामल फार्मा में ब्लॉक डील्स के जरिए 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में ​है। मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चला है कि इस शेयर बिक्री के जरिए कार्लाइल लगभग 2,600-2,700 करोड़ रुपये कमा सकती है। कार्लाइल ने जून 2020 में 3,523 करोड़ रुपये में पिरामल फार्मा में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।

स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि 31 मार्च 2025 तक कार्लाइल के पास पिरामल फार्मा में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मौजूदा मार्केट प्राइस पर यह 4,836 करोड़ रुपये की बैठती है। ब्लॉक ट्रेड्स के लिए ब्रोकर के तौर पर इनवेस्टमेंट बैंक मोतीलाल ओसवाल को नियुक्त किया गया है।

Piramal Pharma शेयर एक साल में 27 प्रतिशत चढ़ा

पिरामल फार्मा का शेयर 3 जुलाई को BSE पर लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 202.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 27000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर 2 साल में 124 प्रतिशत मजबूत हुआ है। एक साल में इसने 27 प्रतिशत की तेजी देखी है। वहीं 6 महीनों में कीमत 20 प्रतिशत और 3 महीनों में 12 प्रतिशत सस्ती हुई है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 34.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें