Piramal Pharma Share Sale: अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप भारत की पिरामल फार्मा में ब्लॉक डील्स के जरिए 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चला है कि इस शेयर बिक्री के जरिए कार्लाइल लगभग 2,600-2,700 करोड़ रुपये कमा सकती है। कार्लाइल ने जून 2020 में 3,523 करोड़ रुपये में पिरामल फार्मा में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।