Get App

प्लूटस वेल्थ ने विक्रम सोलर के 20 लाख शेयर खरीदे, सम्मान कैपिटल के भी 42.5 लाख शेयरों की खरीदारी की

विक्रम सोलर के शेयर 26 अगस्त को शेयर बाजार में करीब 2 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। कंपनी ने आईपीओ में 332 रुपये की कीमत पर इनवेस्टर्स को स्टॉक्स एलॉट किए थे। शेयरों की लिस्टिंग 338 रुपये पर हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 10:48 PM
प्लूटस वेल्थ ने विक्रम सोलर के 20 लाख शेयर खरीदे, सम्मान कैपिटल के भी 42.5 लाख शेयरों की खरीदारी की
प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने प्रति शेयर 352.33 रुपये कीमत पर विक्रम सोलर के शेयरों का सौदा किया।

प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने 26 अगस्त को विक्रम सोलर के 20 लाख शेयर खरीदे। उसने बल्क डील में यह सौदा किया। 26 अगस्त को ही विक्रम सोलर के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए। प्लूटस वेल्थ ने सम्मान कैपिटल में भी थोड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। एनएसई के डेटा से यह जानकारी मिली है। प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने प्रति शेयर 352.33 रुपये कीमत पर विक्रम सोलर के शेयरों का सौदा किया। इस कीमत पर इस डील की कुल वैल्यू करीब 70.5 करोड़ रुपये बैठती है।

विक्रम सोलर के शेयर 26 अगस्त को लिस्ट हुए

विक्रम सोलर के शेयर 26 अगस्त को शेयर बाजार में करीब 2 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। कंपनी ने आईपीओ में 332 रुपये की कीमत पर इनवेस्टर्स को स्टॉक्स एलॉट किए थे। शेयरों की लिस्टिंग 338 रुपये पर हुई। कंपनी का आईपीओ 19 अगस्त को खुला था। यह 21 अगस्त को बंद हुआ था। यह इश्यू 54.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह आईपीओ 2,079 करोड़ रुपये का था।

जूनोमोनेटा फिनसोल ने खरीदने के बाद शेयर बेच दिए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें