PN Gadgil Jewellers Stock Price: ज्वैलरी सेक्टर की हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के शेयर ने 23 सितंबर को निवेशकों को जमकर फायदा कराया। अच्छी खरीद से शेयर की कीमत 10 प्रतिशत उछली और अपर सर्किट लग गया। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले दो कारोबारी सत्रों में शेयर करीब 16 प्रतिशत मजबूत हुआ है। दरअसल कंपनी ने एक्सपेंशन प्लान से पर्दा उठाया है। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स ने हर नवरात्रि पर एक नया स्टोर खोलने की योजना बनाई है।