Get App

PN Gadgil Jewellers के शेयर में लगा अपर सर्किट, दो ट्रेडिंग सेशन में भरी 16% की उड़ान

PN Gadgil Jewellers Share Price: बीएसई पर शेयर का अब तक का हाई 843.80 रुपये और एनएसई पर 848 रुपये है। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का 1,100 करोड़ रुपये का IPO 59.41 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 154.34 करोड़ रुपये हो गया

Ritika Singhअपडेटेड Sep 23, 2024 पर 3:14 PM
PN Gadgil Jewellers के शेयर में लगा अपर सर्किट, दो ट्रेडिंग सेशन में भरी 16% की उड़ान
PN Gadgil Jewellers का मार्केट कैप 11000 करोड़ रुपये के आसपास है।

PN Gadgil Jewellers Stock Price: ज्वैलरी सेक्टर की हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के शेयर ने 23 सितंबर को निवेशकों को जमकर फायदा कराया। अच्छी खरीद से शेयर की कीमत 10 प्रतिशत उछली और अपर सर्किट लग गया। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले दो कारोबारी सत्रों में शेयर करीब 16 प्रतिशत मजबूत हुआ है। दरअसल कंपनी ने एक्सपेंशन प्लान से पर्दा उठाया है। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स ने हर नवरात्रि पर एक नया स्टोर खोलने की योजना बनाई है।

शेयर बीएसई पर 23 सितंबर को सुबह बढ़त के साथ 746.45 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत उछला और 806.45 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। शेयर 17 सितंबर को बीएसई पर लगभग 74 प्रतिशत और एनएसई पर 63 प्रतिशत से ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंड डे पर शेयर का क्लोजिंग प्राइस बीएसई पर 792.8 और एनएसई पर 793.30 रुपये था।

59.41 गुना भरा था IPO

PN Gadgil Jewellers का मार्केट कैप 11000 करोड़ रुपये के आसपास है। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का 1,100 करोड़ रुपये का आईपीओ 59.41 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। 850 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए और 250 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल रहा। IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 136.85 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 56.08 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 16.58 गुना भरा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें