PN Gadgil Jewellers share: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड के शेयरों में आज 13 फरवरी को 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इस समय यह स्टॉक BSE पर 621.05 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की तीसरी तिमाही में मजबूत नतीजे दर्ज किए हैं। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,428.17 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 843.80 रुपये और 52-वीक लो 495.25 रुपये है। बता दें कि पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के शेयर हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं।
