Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल कमजोर होकर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 85 अंकों की गिरावट और सेंसेक्स में करीब 284 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। एफएंडओ में यस बैंक, सीडीएसएल, प्रेस्टीज एस्टेट्स, यूनियन बैंक, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, इंडियन बैंक, पतंजलि फूड्स, ब्रिटानिया और ओबेरॉय रियल्टी के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि चोला इनवेस्टमेंट, आयनॉक्स विंड, हीरो मोटोकॉर्प, एमफैसिस, परसिस्टेंट सिस्टम्स, नायका, बजाज ऑटो, टॉरेंट फार्मा और माझगांव डॉक के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए AshishBahety.com के आशीष बहेती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
