Polycab India Share Price: 28 जून को ब्लॉक डील में पॉलीकैब इंडिया में 2.74 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी की 2,716.5 करोड़ रुपये में बिक्री हुई। ट्रांजेक्शन के तहत सेलर कौन था और बायर कौन था, इसकी डिटेल तुरंत सामने नहीं आई है। हालांकि CNBC TV18 ने 27 जून को एक रिपोर्ट में कहा था कि प्रमोटर, पॉलीकैब इंडिया में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। CNBC TV18 के अनुसार, ब्लॉक डील में पॉलीकैब इंडिया के 40.5 लाख शेयरों की बिक्री 6,708 रुपये प्रति शेयर पर हुई।
