Get App

Polycab Share News: लॉन्ग पोजिशन लेकर फंस गए हैं आप, एक्सपर्ट से जानें अब कौन सी रणनीति बचाएगी जान

Polycab Share Newsआशीष बहेती का कहना है कि स्टॉक का फंडामेटल भी काफी कमजोर नजर आ रहा है। जब से केबल कारोबार में नए प्लेयर्स की एंट्री हुई है तब से स्टॉक में एकतरफा बिकवाली देखने को मिली है। स्टॉक अपनी गिरावट से अब तक उभर नहीं पाया है। स्टॉक में वॉल्यूम के साथ गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 1:16 PM
Polycab Share News:  लॉन्ग पोजिशन लेकर फंस गए हैं आप, एक्सपर्ट से जानें अब कौन सी रणनीति बचाएगी जान
आशीष बहेती ने आगे कहा कि स्टॉक में 5500 रुपये के आसपास रजिस्टेंस बना हुआ है।

Polycab Share Price: केबल इंडस्ट्रीज की दिग्गज कंपनी पॉलीकैब (Polycab) के शेयर 15 अप्रैल के कारोबार में 2.5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कामकाज कर रहे है। हालांकि अगर आप ऐसे इन्वेस्टर्स है जिसने इस स्टॉक में ऊपरी स्तर पर पोजिशन बनाई है और अब आपको इसमें घाटा उठाना पड़ रहा है तो ऐसे में अब आपको क्या इससे निकल जाना या फिर बने रहना चाहिए?

आपकी इसी कशमकश (असमंजस की स्थिति) को दूर करते हुए AshishBahety.com के फाउंडर आशीष बहेती का कहना है कि स्टॉक का फंडामेटल भी काफी कमजोर नजर आ रहा है। जब से केबल कारोबार में नए प्लेयर्स की एंट्री हुई है तब से स्टॉक में एकतरफा बिकवाली देखने को मिली है। स्टॉक अपनी गिरावट से अब तक उभर नहीं पाया है। स्टॉक में अच्छी वॉल्यूम के साथ गिरावट आई है ।

आशीष बहेती ने आगे कहा कि स्टॉक में 5500 रुपये के आसपास रजिस्टेंस बना हुआ है। जब तक स्टॉक 5500-5700 रुपये का लेवल ऊपरी स्तर पर पार नहीं करता तब तक इसमें एक बड़े उछाल की संभावना कम नजर आती है। अगर 5500 रुपये का ब्रेकआउट आता है तो इस लेवल को होल्ड करने में सक्षम रहता है तो यह 6300 रुपये तक का भी मूव दिखा सकता है। शॉर्ट टर्म में शेयर आज अपने 20DMA के ऊपर निकला है। लिहाजा इस स्टॉक में 5000 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बने रहने की सलाह होगी। क्योंकि स्टॉक शॉर्ट टर्म में 5500 रुपये के अपने रजिस्टेंस लेवल को पार करता दिखाई दे सकता है।

क्या है बाजार पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें