Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 93 अंकों की बढ़त और सेंसेक्स में करीब 237 अंकों की मजबूती देखने को मिली। एफएंडओ में एमसीएक्स, बंधन बैंक, इरेडा, आईआईएफएल फाइनेंस, आरबीएल बैंक, महानगर गैस के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि कल्याण ज्वेलर्स, ब्लू स्टार, प्रेस्टीज एस्टेट्स, कॉनकोर, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, ओबेरॉय रियल्टी, डालमिया भारत, आईसीआईसीआ बैंक के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए AshishBahety.com के आशीष बहेती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
