Get App

मिड और स्मॉलकैप में करेक्शन से परेशान होने की जरूरत नहीं, चुनिंदा आईटी कंपनियां लग रहीं अच्छी : आशीष सोमैया

आशीष सोमैया ने कहा कि मिड और स्मॉलकैप में हाल में आए करेक्शन से परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब तक बाजार ग्लोबल मैक्रो दिक्कतों को नजरअंदाज करता जा रहा था। हमारे बाजारों में पिछले 6 महीनों में स्मॉल, मिड और मैक्रोकैप में भारी तेजी देखने को मिली है। लेकिन ये ध्यान में रखने की बात है कि अगर अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ रहीं है और उससे हमारी करेंसी और ब्याज दरों पर भी असर पड़ने का अंदेशा तो बाजार ग्लोबल मैक्रो दिक्कतों को कब तक नजरअंदाज कर पाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 25, 2023 पर 5:58 PM
मिड और स्मॉलकैप में करेक्शन से परेशान होने की जरूरत नहीं, चुनिंदा आईटी कंपनियां लग रहीं अच्छी : आशीष सोमैया
इतनी तेजी के बाद मिडकैप-स्मॉलकैप में करेक्शन का पहले से अंदेशा था। FIIs की बिकवाली से लार्जकैप शेयरों की चुनौती बढ़ी है

बिग मार्केट वॉयस में आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं देश के बड़े मनी मैनेजर्स में शामिल व्हाइट ओक कैपिटल (White Oak Capital) के CEO आशीष सोमैया, जिनके पास इन्वेस्टिंग की दुनिया में 2 दशक से ज्यादा का अनुभव है। एसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री के बड़े नामों में शामिल आशीष सोमैया मोतीलाल ओसवाल एएमसी (Motilal Oswal AMC) और आईसीआईसीआई प्रू एएमसी (ICICI Pru AMC) को भी शानदार तरीके लीड कर चुके हैं। इनके नेतृत्व में मोतीलाल ओसवाल एएमसी के पोर्टफोलियो में जोरदार ग्रोथ हुई थी। आशीष सोमैया ICICI Pru AMC के सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन के हेड रह चुके हैं।

मिड और स्मॉलकैप में आए करेक्शन से परेशान होने की जरूरत नहीं

बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए आशीष सोमैया ने कहा कि मिड और स्मॉलकैप में हाल में आए करेक्शन से परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब तक बाजार ग्लोबल मैक्रो दिक्कतों को नजरअंदाज करता जा रहा था। हमारे बाजारों में पिछले 6 महीनों में स्मॉल, मिड और मैक्रोकैप में भारी तेजी देखने को मिली है। लेकिन ये ध्यान में रखने की बात है कि अगर अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ रहीं है और उससे हमारी करेंसी और ब्याज दरों पर भी असर पड़ने का अंदेशा तो बाजार ग्लोबल मैक्रो दिक्कतों को कब तक नजरअंदाज कर पाएगा। ऐसे में छोटे मझोले शेयरों में कभी न कभी गिरावट आने का अंदाजा था। बाजारों में हमें वहीं देखने को मिला रहा है।

ग्लोबल घटनाओं का बाजार पर खास असर नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें