Top 4 Intraday Stocks: बाजार में आज जनवरी सीरीज की दमदार शुरुआत हुई। निफ्टी 170 प्वाइंट चढ़कर 23900 के पार निकल गया। बैंक निफ्टी भी 400 प्वाइंट से ज्यादा ऊपर चढ़कर कारोबार करता नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिली। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने आईआरसीटीसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने सिप्ला पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए इ्प्का लैब्स पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने ग्लैंड फार्मा पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
