Get App

Power sector outlook:मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के बाद पावर शेयरों को लगे पंख, जानिए NTPC और IEX पर क्या है राय

Power stocks : पावर सेक्टर पर मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि 10 साल में पावर सेक्टर में बड़ा निवेश संभव है। आगे पावर सेक्टर में 40 लाख करोड़ रुपए का निवेश संभव है। पावर ग्रिड पर मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि ट्रांसमिशन सेगमेंट में 2 लाख करोड़ रुपए का कैपेक्स संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 7:32 PM
Power sector outlook:मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के बाद पावर शेयरों को लगे पंख, जानिए NTPC और IEX पर क्या है राय
Power stocks : मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि टाटा पावर का बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के दौर से गुजर रहा है। FY23-27 में ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट पर फोकस रहेगा। कंपनी के कुल कैपेक्स का 45 फीसदी रिन्यूएबल एनर्जी पर संभव है

Power stocks : मोतीलाल ओसवाल (MOSL)की रिपोर्ट के बाद से पावर ग्रिड और टाटा पावर में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है। पावर ग्रिड का शेयर आज 8.90 रुपए यानी 2.61 फीसदी की तेजी के साथ 350.05 रुपए पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 351 रुपए और दिन का लो 342.35 रुपए है। वहीं, जेएस डब्ल्यू एनर्जी आज 2.75 रुपए यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 789.30 रुपए पर बंद हुआ है। इसके अलावा आज NTPC और IEX में भी एक्शन देखने को मिला है।

पावर सेक्टर पर मोतीलाल ओसवाल की राय

पावर सेक्टर पर मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि 10 साल में पावर सेक्टर में बड़ा निवेश संभव है। आगे पावर सेक्टर में 40 लाख करोड़ रुपए का निवेश संभव है। पावर उत्पादन सेगमेंट में 86 फीसदी निवेश की उम्मीद है।ट्रांसमिशन में 10 फीसदी और स्मार्ट मीटरिंग में 4 फीसदी निवेश संभव है। 2032 तक 900 गीगा वॉट कुल पावर क्षमता का लक्ष्य है। 2024 तक कुल पावर क्षमता 442 GW हो सकती है। कुल क्षमता में 53 फीसदी हिस्सा सोलर और विंड पावर का संभव है। थर्मल एनर्जी का शेयर 29 फीसदी घटने की आशंका है।

पावर ग्रिड पर MOSL की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें