Power stocks : मोतीलाल ओसवाल (MOSL)की रिपोर्ट के बाद से पावर ग्रिड और टाटा पावर में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है। पावर ग्रिड का शेयर आज 8.90 रुपए यानी 2.61 फीसदी की तेजी के साथ 350.05 रुपए पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 351 रुपए और दिन का लो 342.35 रुपए है। वहीं, जेएस डब्ल्यू एनर्जी आज 2.75 रुपए यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 789.30 रुपए पर बंद हुआ है। इसके अलावा आज NTPC और IEX में भी एक्शन देखने को मिला है।
