Power stock Today: बाजार की नजर आज पावर शेयरों पर है जिसपर ब्रोकरेज हाउसेस की दमदार रिपोर्ट आई हैं। ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने टोरेंट पावर पर Overweight रेटिंग की राय दी है जबकि CG पावर पर Buy रेटिंग की राय दी है। वहीं मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन को अपनी पसंदीदा लिस्ट में शामिल किया है और इसके लिए 80 रुपये का टारगेट प्राइस भी सेट किया है।