Get App

बाजार के फोकस में पावर शेयर, इन शेयरों पर बुलिश हुआ ब्रोकरेज फर्म, इनमें से कोई है आपके पास

Power stock Today: बाजार की नजर आज पावर शेयरों पर है जिसपर ब्रोकरेज हाउसेस की दमदार रिपोर्ट आई हैं। ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने टोरेंट पावर पर Overweight रेटिंग की राय दी है जबकि CG पावर पर Buy रेटिंग की राय दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 3:27 PM
बाजार के फोकस में पावर शेयर, इन शेयरों पर बुलिश हुआ ब्रोकरेज फर्म, इनमें से कोई है आपके पास
मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन पर Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 80 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Power stock Today: बाजार की नजर आज पावर शेयरों पर है जिसपर ब्रोकरेज हाउसेस की दमदार रिपोर्ट आई हैं। ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने टोरेंट पावर पर Overweight रेटिंग की राय दी है जबकि CG पावर पर Buy रेटिंग की राय दी है। वहीं मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन को अपनी पसंदीदा लिस्ट में शामिल किया है और इसके लिए 80 रुपये का टारगेट प्राइस भी सेट किया है।

टोरेंट पावर पर मॉर्गन स्टैनली

मॉर्गन स्टैनली ने टाटा पावर के शेयर पर Overweight रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 1,444 रुपये का टारगेट दिया है। कंपनी को मध्य प्रदेश में 1600 MW थर्मल प्लांट के लिए लेटर मिला। मध्य प्रदेश थर्मल प्लांट 15-17% रिटर्न बना सकता है। कैपेसिटी चार्ज `4.10-4.30/यूनिट हो सकता है। ग्रोथ के लिए बैलेंसशीट में काफी जगह मौजूद है। FY25 कुल कर्ज/EBITDA 1.4x पर, कुल कर्ज/इक्विटी 0.4x पर है।

CG पावर पर मॉर्गन स्टैनली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें