Get App

Power stocks : इस स्टॉक ने इस साल अब तक दिया 100% रिटर्न, क्या अभी भी है निवेश करने का मौका?

Schneider Electric stock : भारत की बिजली की मांग 2045 तक दोगुनी होने की उम्मीद है। साथ 2030 तक 500 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता का लक्ष्य रखा गया है। श्नाइडर इलेक्ट्रिक को पावर सेक्टर में बढ़ते निवेश का फायदा मिल रहा है। इस साल में अब तक इस शेयर ने 93 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2024 पर 3:00 PM
Power stocks : इस स्टॉक ने इस साल अब तक दिया 100% रिटर्न, क्या अभी भी है निवेश करने का मौका?
Schneider Electric stock : डायनेमिक इक्विटीज के प्रबंध निदेशक शैलेश सराफ ने भी कहा कि स्टॉक 90 ट्रेलिंग पीई के महंगे भाव पर कारोबार कर रहा है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी की मजबूत अर्निंग ग्रोथ के कारण यह वैल्यूएशन सही है

Power stocks : श्नाइडर इलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (Schneider Electric Infrastructure) स्टॉक में पिछले कुछ समय में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इस साल अब तक यह शेयर लगभग डबल हो गया है। वहीं, पिछले 12 महीनों में इसमें पांच गुना बढ़त देखने को मिली है। कंपनी को पावर सेक्टर में बढ़ते निवेश का फायदा मिल रहा है। फिलहाल पिछले कारोबारी दिन यानी 10 अप्रैल को ये स्टॉक एनएसई पर 21.25 अंक यानी 2.68 फीसदी की कमजोरी के साथ 770.45 रुपए पर बंद हुआ था।

कंपनी पावर सेक्टर में सरकार की तरफ से हो रहे निवेश की सबसे बड़ी लाभार्थियों में से एक रही है। इसके अलावा इसको अपनी मल्टीनेशनल पहचान और प्रोडक्ट से भी मदद मिली है। कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल डेटा सेंटरों और सेमीकंडक्टर के उत्पादन में किया जाता है।

10 अप्रैल को, श्नाइडर इलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर 781 रुपये के आसपास बंद हुआ था। इस साल में अब तक इस शेयर ने 93 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। पावर सेक्टर इसके उत्पादों में ट्रांसफार्मर और स्विचगियर शामिल हैं। सिस्टम, सर्विसेज और ट्रांजेक्शनल सेगमेंट में कंपनी के तमाम उत्पादों ने भी इसके ग्रोथ में योगदान दिया है।

पावर की बढ़ती मांग से फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें