Power stocks : श्नाइडर इलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (Schneider Electric Infrastructure) स्टॉक में पिछले कुछ समय में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इस साल अब तक यह शेयर लगभग डबल हो गया है। वहीं, पिछले 12 महीनों में इसमें पांच गुना बढ़त देखने को मिली है। कंपनी को पावर सेक्टर में बढ़ते निवेश का फायदा मिल रहा है। फिलहाल पिछले कारोबारी दिन यानी 10 अप्रैल को ये स्टॉक एनएसई पर 21.25 अंक यानी 2.68 फीसदी की कमजोरी के साथ 770.45 रुपए पर बंद हुआ था।