माइक्रो कैप कंपनी Pradhin लिमिटेड ने एग्रीकल्चर वेस्ट मैनेजमेंट और प्रोसेसिंग बिजनेस में एंट्री की घोषणा की है। कंपनी का उद्देश्य इन अपशिष्टों से उपयोगी प्रोडक्ट तैयार करना और प्रदूषण को कम करना है। इसके अलावा, कंपनी डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर जारी करने की तैयारी भी कर रही है। कंपनी के शेयरों में आज 8 जनवरी को 2.20 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 29.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 67.35 करोड़ रुपये हो गया है।