Get App

Praj Industries का शेयर 5% चढ़ा, इथेनॉल पर GST रेट में कटौती का असर, निवेश को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Praj Industries: सरकार ने पेट्रोल में मिलाए जाने वाले इथेनॉल पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की दर को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के बाद ही Praj Industries के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Dec 19, 2022 पर 4:21 PM
Praj Industries का शेयर 5% चढ़ा, इथेनॉल पर GST रेट में कटौती का असर, निवेश को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय
प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries) के शेयर की कीमत में आज 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

Praj Industries share: प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries) के शेयर की कीमत में आज 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल सरकार ने पेट्रोल में मिलाए जाने वाले इथेनॉल पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की दर को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के बाद ही Praj Industries के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। BSE पर आज यह शेयर 375.10 रुपये के भाव पर खुला और आगे इसकी कीमत 391.40 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गई। वहीं, कारोबार खत्म होने के समय यह 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 375.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

सरकार के इथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल (EBP) प्रोग्राम के तहत, तेल विपणन कंपनियां (OMC) पेट्रोल में 10 फीसदी तक एथेनॉल मिलाकर बेचतीं हैं। वहीं, 2025 तक पेट्रोल में 20 फीसदी तक एथेनॉल मिलाने यानी ब्लेंडिंग का टारगेट रखा गया है। ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि यह घोषणा एथेनॉल निर्माताओं और प्राज इंडस्ट्रीज जैसे एथनॉल प्लांट मैन्युफैक्चरर्स के लिए अच्छा संकेत है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज को लगता है कि इस कंपनी की घरेलू बाजार में लीडरशिप है और इसका कारोबार भी अच्छी तरह से डायवर्सिफाइड है।

कितना है टारगेट प्राइस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें