Praj Industries share: प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries) के शेयर की कीमत में आज 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल सरकार ने पेट्रोल में मिलाए जाने वाले इथेनॉल पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की दर को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के बाद ही Praj Industries के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। BSE पर आज यह शेयर 375.10 रुपये के भाव पर खुला और आगे इसकी कीमत 391.40 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गई। वहीं, कारोबार खत्म होने के समय यह 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 375.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।