Get App

Praj industries share price : नतीजों के बाद करीब 5% फिसला प्राज इंडस्ट्रीज, जानिए मैनेजमेंट का आगे के लिए क्या है प्लान

Praj Industries share : प्राज इंडस्ट्रीज के नतीजों पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में सभी मोर्चों पर दबाव देखने को मिला है। खराब क्रियान्वयन के कारण आय में कमी देखने को मिली है। मैंगलोर में प्राज जेनएक्स की विस्तार से संबंधित खर्च के कारण EBITDA मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 12:29 PM
Praj industries share price : नतीजों के बाद करीब 5% फिसला प्राज इंडस्ट्रीज, जानिए मैनेजमेंट का आगे के लिए क्या है प्लान
प्राज इंडस्ट्रीज के नतीजों पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में सभी मोर्चों पर दबाव देखने को मिला है। खराब क्रियान्वयन के कारण आय में कमी देखने को मिली है

Praj Industries share price : नतीजों के बाद प्राज इंडस्ट्रीज (Praj industries) का शेयर करीब 5 फीसदी फिसल गया है। दरअसल,चौथी तिमाही में प्राज इंडस्ट्रीज के नतीजे सभी पैमाने पर अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी मुनाफा 57 फीसदी तो आय करीब 16 फीसदी घटी है। मार्जिन भी 4 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। नतीजों पर खास चर्चा के करते हुए प्राज इंडस्ट्रीज के CFO और डायरेक्टर रिसोर्सेज सचिन राओले ने कहा कि Praj Genx को अंतरराष्ट्रीय ग्राहक से मंजूरी मिली है। वित्त वर्ष 2026 में प्राज जेनएक्स लिमिटेड (Praj Genx) को ऑर्डर मिल सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि कंपनी के एथेनॉल बिजनेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है ट्रांजिशन के दौर के चलते बिजनेस में सुस्ती रही है। नए बिजनेस से वित्त वर्ष 2026 में ऑर्डर बढ़ने की उम्मीद है। ट्रांजिशन के दौर के चलते बिजनेस में सुस्ती दिखी है लेकिन वित्त वर्ष 2026 से एथेनॉल बिजनेस का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। थिसेनक्रुप उहदे (thyssenkrupp Uhde) और प्राज प्राज ने पॉलीकैक्टिक एसिड (polylactic acid) प्रोडक्शन के लिए हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियों के बीच हुए करार के तहत पीएलए (पॉलीलैक्टिक एसिड) के उत्पादन के लिए एंड-टू-एंड ऑफर्स पर दोनों कंपनियां मिलकर काम करेंगी जिसमें फीडस्टॉक कनवर्जन से लेकर पॉलिमर प्रोडक्शन तक सभी चरण शामिल हैं।

बता दें कि प्राज जेनएक्स लिमिटेड ((Praj Genx), प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और इसका गठन न्यू एनर्जी मार्केट और क्लाइमेट एक्शन सेक्टर की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया गया है। कंपनी हाइड्रोजन, अमोनिया, कार्बन कैप्चर और वेस्ट से एनर्जी बनाने वाले सेक्टरो पर फोकस करती है।

प्राज इंडस्ट्रीज के नतीजों पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में सभी मोर्चों पर दबाव देखने को मिला है। खराब क्रियान्वयन के कारण आय में कमी देखने को मिली है। मैंगलोर में प्राज जेनएक्स की विस्तार से संबंधित खर्च के कारण EBITDA मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर लगातार तीसरी तिमाही में गिरावट देखने को मिली है। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2018 के बाद पहली बार मुनाफे में गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें