Praj Industries share price : नतीजों के बाद प्राज इंडस्ट्रीज (Praj industries) का शेयर करीब 5 फीसदी फिसल गया है। दरअसल,चौथी तिमाही में प्राज इंडस्ट्रीज के नतीजे सभी पैमाने पर अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी मुनाफा 57 फीसदी तो आय करीब 16 फीसदी घटी है। मार्जिन भी 4 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। नतीजों पर खास चर्चा के करते हुए प्राज इंडस्ट्रीज के CFO और डायरेक्टर रिसोर्सेज सचिन राओले ने कहा कि Praj Genx को अंतरराष्ट्रीय ग्राहक से मंजूरी मिली है। वित्त वर्ष 2026 में प्राज जेनएक्स लिमिटेड (Praj Genx) को ऑर्डर मिल सकता है।